सावन में रुद्राभिषेक करते समय शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाएं?
- सभी जानते है भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र अति प्रिय है
- शिव जी को बेलपत्र अर्पित करते समय अपनाए यह उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी
मीरजापुर के ज्योतिषाचार्य पंडित दिलीप देव द्विवेदी भक्तों के कल्याण के लिए बताते हुए कहा है कि सावन के महीने में भगयवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं तो अपनाए यह उपाय
रुद्राभिषेक में बेलपत्र चढ़ाने का सही विधान
बेलपत्र को अच्छी तरह से धोकर और साफ करके ही अर्पित करें. बेलपत्र को भगवान के अर्पित करने से पहले भगवान शिव का ध्यान और मंत्रोच्चारण करना चाहिए. बेलपत्र चढ़ाते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें और एक-एक करके शिवलिंग पर चढ़ाएं. पर प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि राम नाम अंकित अवश्य करें उससे आप को प्रभु राम का भी कृपा होगी क्योंकि शिव के ह्रदय में राम जी रहते हैं । और राम जी के ह्रदय में शिव जी का वास होता है
- Advertisement -
महीनों में सावन का माह सबसे पवित्र माना जाता है. सावन माह में भगवान शिव की पूजा आराधना करने से भगवान से बेहद प्रसन्न होते हैं.इस माह भक्त की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण करते हैं. सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है.
इस दौरान रुद्राभिषेक में 108 बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा है. इस संख्या के पीछे का धार्मिक और ज्योतिषीय कारण क्या है?. क्या 21 या 51 बेलपत्र चढ़ाने से कोई प्रभाव होता है?देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित दिलीप देव द्विवेदी से जानते है.
क्या है 108 बेलपत्र का महत्व?
108 की संख्या को सनातन धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है. अंक 108 ब्रह्मांडीय ऊर्जा और अनंतता का प्रतीक है. 1 का मतलब भगवान, 0 का मतलब पूर्णता और 8 का मतलब अनंतता है. इसी कारण जप माला में भी 108 मनके होते हैं. वेदों में 108 उपनिषदों का उल्लेख है. जिससे यह संख्या पवित्र मानी जाती है. एक और चीज होता है जैसे नक्षत्र 27 होते हैं पर एक राशि के चार चरण होते हैं तो 27/4 =108 ईस लिए भी 108को पवित्र माना गया है
21 या 51 बेलपत्र चढ़ाने का प्रभाव
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि 21 और 51 भी शुभ संख्याएँ हैं. विशेष परिस्थितियों में प्रयुक्त होती हैं. 21 या 51 बेलपत्र चढ़ाने से भी भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन 108 का महत्व अधिक है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 21 या 51 बेलपत्र अर्पित करने से कोई ग्रहदोष नहीं होता है. यह संख्या केवल पूजा की विधि और श्रद्धा पर निर्भर करती है.
यदि आप 108 राम नाम लिखा बेलपत्र अर्पण करते हैं तो भगवान शिव बेहद प्रसन्न होंगे और आपके द्वारा मांगी गई मनोकामना आवश्यक पूर्ण होगी.
.
ज्योतिषाचार्य पंडित दिलीप देव द्विवेदी जी महाराज
विन्ध्य ज्योतिष केन्द्र
सम्पर्क सूत्र 82997 96472