सोनभद्र। डा. एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी टीम के तरफ से ऑलराउंडर प्रदर्शन
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ 2024.25 के सोमवार को पांचवे दिन क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला डा0 HP सिंह क्रिकेट एकेडमी और 11 वारियर्स के बीच,थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज , सत्येंद्र राय के द्वारा टॉस करा कर मैच का शुभारंभ किया गया ,11 वारियर्स टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी , डा0HP शिंह टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अंशु चौबे व प्रियांशु चौबे ने अपने 3 ओवर के स्पेल में तीन,तीन विकेट चटकाए,जवाब में डा0 HP सिंह की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 13.3 ओवर में ही 6 विकेट से मैच को जीत लिया, डा0 HP सिंह क्रिकेट एकेडमी की तरफ से प्रदीप चौबे ने 11 गेंद का सामना करते हुए 17 रन और प्रियांशु चौबे ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 10 गेंदों पे 31 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई, डा0 Hp सिंह क्रिकेट एकेडमी टीम के तरफ से ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले प्रियांशु चौबे को ,भाजपा के पूर्व MLC केदार नाथ सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया दिया गया।। सदर विधायक भूपेश चौबे रमेश मिश्रा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “
- Advertisement -
