बूढ़े नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़
- बाबा के नाम पर ही मोहल्ले का नाम बुधेनाथ पड़ गया है
- ऐसी मान्यता है कि काशी विश्वनाथ दिन में बनारस तो रात में यहां विश्राम के लिए आते हैं
मीरजापुर । नगर के अति प्राचीन बूढ़े नाथ महादेव मंदिर पर आज सावन के चौथे सोमवार के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालु हाथों में गंगाजल ,पुष्प , बेलपत्र लेकर कतारो में लगे हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं ,
बारी बारी से श्रद्धालु मंदिर के अंदर पहुंचकर बाबा के ऊपर बेलपत्र , जल, पुष्प और अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर रहे हैं सावन के महीने में सोमवार के दिन जल चढ़ाने पर भक्तों को विशेष लाभ प्राप्त होता है शाम को बाबा का विशेष श्रृंगार एवं पूजन किया जाएगा
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“