किसी साधु-संत के कहने से नहीं बल्कि मां की प्रेरणा से साधना कर रहा हूं : नगर विधायक पँ रत्नाकर मिश्र
- विन्ध्य कॉरिडोर के बाद कालिखोह कॉरिडोर पर भी कार्य होगा
- 20 हजार क्षमता का सत्संग हाल बनेगा
- कम्पनीघाट पर पैंटून ब्रिज कुंभ मेले के तत्काल बाद चालू हो जाएगा
साधना रत विधायक से एक संक्षिप्त मुलाकात
मिर्जापुर। विन्ध्य पर्वत पर शारदीय नवरात्र के बाद 15 दिनों तक गायत्री मंत्र की साधना नगर विधायक एवं तीर्थ पुरोहित पँ रत्नाकर मिश्र 31 वर्षों पूर्व से प्रतिवर्ष करते चले आ रहे हैं। इस साधना से उन्हें देवी-शक्तियों की कृपा की अनुभूति होती है। इसी के बल पर वे अपनी जीवनचर्या सन्चालित कर रहे हैं।
‘बिल्कुल युवावस्था में साधना की प्रेरणा किसी साधु-संत से मिली है?’ के जवाब में श्री मिश्र ने कहा कि पूर्वजों के आशीर्वाद एवं माँ विंध्यवासिनी की प्रेरणा से उनके मन में यह भाव जागा था। किसी साधु-संत ने नहीं कहा था?
◆जप में एकाग्रता के लिए मंत्र पर ध्यान जरूरी – श्री मिश्र ने कहा कि जप कई प्रकार से होते हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ जप ऐसा हो कि अधिकतम जिह्वा में स्पंदन हो। अगल-बगल के लोग नहीं बल्कि मंत्र जप की अनुभूति खुद को ही हो। श्री मिश्र ने कहा कि वैसे भी गायत्री मंत्र बोल कर नहीं जपा जाता है। श्री मिश्र ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि उन्होंने सब मां गायत्री के भरोसे छोड़ दिया है। वे मां से यही कहते हैं कि जब धर्मपथ पर ले आई हो तो सद्बुद्धि भी मां आप ही देना।
- Advertisement -
कालीखोह कॉरिडोर : नगर विधायक श्री मिश्र ने कहा कि अद्भुत विन्ध्य कॉरिडोर के बाद अब कालीखोह कॉरिडोर पर भी काम होगा। यह क्षेत्र कॉरिडोर का अद्भुत क्षेत्र हो जाएगा। यहां बीसों हजार लोगों के लिए सत्संग हाल बनाने का सुझाव उन्होंने शासन में दिया है। श्री मिश्र ने कहा कि वे खुद के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र एवं समाज की समृद्धि की कामना मां से करते हैं।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “