सपा में मुस्लिम ना रहे तो पार्टी में कोई नही बचेगा- बृजेश पाठक
- इंडोनेशिया के रामलीला में मुस्लिम बनते है पात्र
- जिस प्रकार विपक्ष ने खटाखट बोलकर ठगा है उसी प्रकार हमें भी भाजपा को वोट देकर विपक्ष को ठगना है- डिसीएम
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित स्वामी अड़गड़ानन्द महिला महाविद्यालय में रविवार को विधानसभा मझवां उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए नंबर एक प्रतिनिधि को चुनना चाहिए, प्रत्याशी मृदभासी, ईमानदार व खरा उतरने, क्षेत्र का विकास करने वाला होना चाहिए और सबसे बड़ा मुद्दा की प्रत्याशी जिस पार्टी से जुड़ा हो वह पार्टी भी नंबर एक की पार्टी होनी चाहिए।
- Advertisement -
भारतीय जनता पार्टी को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बनाया है, जिन्होंने कहा था कि इस देश के अंदर दो निशान, दो विधान व दो प्रधान नहीं चलेंगे जिसका उदाहरण जम्मू कश्मीर को दिया। जनचौपाल में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति से पूछते हुए कहा कि क्या विपक्ष 370 हटा सकता था, बुजुर्ग ने नहीं में जवाब दिया।
डिसीएम ने कहा कि 370 हटाने का कार्य पीएम मोदी व भारतीय जनता पार्टी ने किया। राम मंदिर बनने को लेकर कहा कि हम, हमारे बाबा और आपके बाबा भी चाहते थे कि राम मंदिर बन जाए, कितने लोग जेल में हैं और ना जाने कितने लोगों ने जान की बाजी लगा ली थी।
यदि कोई मंदिर बनवाए उसे पर गोली चलवाए तो उसे वोट देने का हक है क्या? जनता नहीं में जवाब देती है। हमारे भगवान राम, हमारे जीते राम, हमारे मरते राम और जब लड़का बड़ा होता है तो यदि चींटी भी दब जाए तो राम-राम कहां जाता है। जिन्होंने राम के कारसेवकों पर गोली चलवाई वह कौन है? जनता हत्यारा कहती है। डीसीएम ने कहा कि क्या उनको वोट करने का हक है? खून की नदियां उफान पर थी, सरयू नदी लाल हो गई थी।
जो लोग कहते थे राम एक काल्पनिक नाम है। जिनकी राम नाम लेकर हम पैदा हुए और राम नाम लेकर जाते हैं। उनकी अस्तित्व को मानने से इनकार कर दिया। डिसीएम ने कहा कि एक बार पूर्व पीएम अटल जी इंडोनेशिया गए उन्होंने वहां के राष्ट्राध्यक्ष से कहा कि रामलीला यहां होता है। तो उन्होंने कहा कि यहां हर गांव में रामलीला होता है, जिसमें राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न सभी मुस्लिम समाज के लोग बनते हैं। तो अटल जी ने कहा कि यह कैसी विडंबना है तो राष्ट्राध्यक्ष ने कहा था कि हमने धर्म बदला है, पूजन बदला है लेकिन हमने अपना पूर्वज नहीं बदला है।
यह इंडोनेशिया के लोग हैं और एक यह लोग है कि राम भगवान के कारसेवकों पर गोली चलवाई। अगर सपा वालों के पास मुस्लिम ना रहे तो पार्टी में कोई नहीं बचेगा और हमारी पार्टी सबको मिलाकर सबका साथ सबका विकास करती है। भगवान राम के कारसेवकों पर गोली चलवाने वालों को वोट नहीं देंगे और कहा कि यदि विपक्ष की सरकार होती तो विंध्य कॉरिडोर बन पाता क्या? बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर बन पाता क्या? तो अब बताओ कि मथुरा में मुरली वाले का भी मंदिर बनना चाहिए। लोकसभा चुनाव में विपक्ष के नेताओं ने खटाखट पैसा देने का वादा किया लेकिन किसी के खाते में एक चवन्नी भी नहीं आया। इन लोगों को ठगना है कि नहीं? हमारा चुनाव चिन्ह कमल है, हमारे नेता मोदी और योगी जी हैं और यहां की नेता हमारी बहन सूचीस्मिता मौर्य है तो इनको भारी मतों से विजई बनाकर विधानसभा में भेजना है। इस अवसर पर एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, चेयरमैन मिताली जायसवाल, पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष राजन केसरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे व सतीश राय, कुंवर अनिल सिंह, संतोष सिंह, अजय सेठ, लक्ष्मी सेठ, लक्ष्मीकांत गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, शिवकांत गुप्ता, रुद्रा गुप्ता, अंजनी मोदनवाल समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “