इमिलिया चट्टी – मीरजापुर : श्री कृष्ण भगवान के बरही पर कजरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इमिलिया चट्टी – मीरजापुर बिगत कई वर्षों कि भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण भगवान के जन्म के बाद बरही का आयोजन किया गया सोनवर्षा खुर्द गांव के शंकर धर्म कांटा के सामने,बरही के उपलक्ष्य में कजरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था दूर दराज से कजरी गायकों ने कजरी से समा बाध दिया लोक तालियां बजा कर भगवान श्री कृष्ण का जयकारे भी लगाने लगें,
वहीं कजरी गायकों ने मीरजापुरी कजरी से लेकर तमाम कजरी के गीत प्रस्तुत किए,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूणेश सिंह पटेल अपना दल एस प्रदेश सचिव रहें
- Advertisement -
वहीं मुख्य ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से धीरे धीरे कजरी विलुप्त होती जा रही हैं कजरी कार्यक्रम के माध्यम से एक अच्छा संदेश हैं इस अवसर पर लोग इकट्ठा होते हैं बहुत ही अच्छा कजरी होता है हम सभी कजरी गायकों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं और कार्यक्रम आयोजकों भी , तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश सिंह जय बजरंग होम केयर संचालक एवं भाजपा मंडल संयोजक रहें,
कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता पंकज उपाध्याय ने किया, कार्यक्रम का संचालन नंद कुमार घासीपुरी ने किया, कार्यक्रम आयोजक हरि कीर्तन समिति के मुख्य रूप से हरिहर सिंह पटेल ने आएं अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया,इस अवसर पर बीएन सिंह पटेल, मुन्ना सिंह पटेल, लोकपति दिवाना, चंद्र सेंखर मौर्या,रामसमुझ सिंह पटेल, राम सुरत बाबा जी, हरिशंकर सिंह पटेल, अखिलेश कुमार, राजकुमार पटेल, बिमला पटेल,गनेशु पटेल,शिवलोचन, शिव पुजन, प्रदुम्म जायसवाल, सहित अन्य लोग मौजूद रहें
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “