रामलीला में श्री राम ने तोड़ा शिव धनुष, जय श्री राम के नारे से गूंज उठा अहरौरा
मीरजापुर के चौक बाजार स्थित शिव मंदिर पर चल रही रामलीला में धनूष यज्ञ और परशुराम लक्ष्मण संवाद का प्रभावी मंचन किया गया। इस अवसर पर राजा जनक द्वारा आयोजित भव्य स्वयंवर में श्री राम ने शिव धनुष तोड़कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामलीला के दृश्य में, राजा जनक ने पुत्री सीता का स्वयंवर आयोजित किया, जिसमें तमाम राजकुमारों ने धनुष को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी उसे तोड़ नहीं पाया। राजा जनक द्रवित हो उठे और कहने लगे कि धरती वीरों से खाली हो गया है। यह बात सुनकर लक्ष्मण जी क्रोधित हो गए।
- Advertisement -
इसके बाद, प्रभु श्री राम ने पलभर में धनुष को खंडित कर दिया, जिसे देखकर सभी दर्शक जय श्री राम के नारे से गूंज उठे। इसके बाद, सीता ने राम को वरमाला पहनाया, जिसे देखकर भक्त जनों ने पुष्प वर्षा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुमार आनंद, विकास, अश्वनी, बृजेश कामेश्वर, पुण्य, सक्षम, धीरज, विष्णु, मोनू, श्रेयांश, कृतार्थ, अभिषेक समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“