अमीरो पर टैक्स बढ़ाओ, गरीबों का टैक्स कम करो” अभियान को मिला अपार जनसमर्थन
मिर्ज़ापुर, 3 अप्रैल 2025 – मिर्ज़ापुर में जारी “अमीरो पर टैक्स बढ़ाओ, गरीबों का टैक्स कम करो” अभियान को जन-जन का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अभियान के दूसरे दिन कचहरी सिविल लाइन में अधिवक्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मनीष सिंह, विंध्य हॉकर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नेशनल हॉकर फेडरेशन), स्मृति गुप्ता (एडवोकेट, ऑल इंडिया वूमेन हॉकर फेडरेशन), सामाजिक कार्यकर्ता अरुण चंद्र पाण्डे एडवोकेट, किरण जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- Advertisement -
वक्ताओं ने ज़ोर देकर कहा कि समाज में आर्थिक असमानता को कम करने और कर प्रणाली में संतुलन लाने के लिए यह अभियान बेहद आवश्यक है। इस मौके पर सभी प्रतिभागियों ने अभियान को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
अभियान में भाग लेने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया गया और इसे देशव्यापी स्तर पर ले जाने की रणनीति पर विचार किया गया।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “