अहरौरा के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।
- सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहरण किया गया।
नपा कार्यालय में चेयरमैन ओम प्रकाश केसरी ने ध्वजारोहण करने के साथ पौधरोपण भी किया। इसके साथ ही नपा इंटर कालेज, शहीद उद्यान,आर्य शिशु मंदिर,प्राथमिक विद्यालय प्रथम में भी ओम प्रकाश केसरी ने ध्वजारोहण करते हुए झंडे को सलामी दिया।
वनस्थली महाविद्यालय में प्रबंधक संजय भाई पटेल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया।
- Advertisement -
तकिया में स्थित मदरसा अफललाह निसवा कालेज में प्रबंधक मकबूल आलम ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ओवैश आलम ने देश की आजादी को लेकर शहीदों के योगदान पर चर्चा किया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

