बाबा साहब का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान, अमित शाह इस्तीफा दो
बाबा साहब का अपमान पूरे देश का अपमान: देवी प्रसाद चैधरी
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में सुबह से ही जिले के कोने कोने से कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचने शुरू हो गये थे। युवजन सभा, छात्रसभा, लोहिया वाहिनी व यूथ ब्रिगेड, महिला सभा के पदाधिकारी भी पहुंचे थे और कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हुये कहा बाबा साहब का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान, अमित शाह इस्तीफा दो।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता मार्च करते हुये कलेक्टेªट पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस की व्यवस्था प्रशासन ने की थी। लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के आगे उनकी एक नही चली। इस मौके पर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी भरतलाल सरोज को सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि भारतीय संविधान के निर्माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर गृहमंत्री से इस्तीफा ले या उन्हे पद से बर्खास्त किया जाय और जनता से माफी मांगे। इस मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने कहा बाबा साहब सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि करोड़ों दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्गों के अधिकारों और न्याय की प्रतीक हैं। उनके प्रति अपमानजनक बयान न केवल उनका बल्कि पूरे देश का अपमान है।
पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल ने कहा कि गृहमंत्री के इस बयान पर कड़ी कार्रवाई की जाए और गृह मंत्री को माफी मांगने के लिए निर्देशित किया जाए।
इस अवसर पर मुन्नी यादव, अशोक यादव, कीर्ति कोल, डाॅ0 ज्योति बिन्द, आशीष यादव, रामराज यादव, दामोदर प्रसाद मौर्य, आदर्श यादव, रामजी मौर्या, रामगोपाल बिन्द, झल्लू यादव, सत्यप्रकाश यादव, राणा प्रताप सिंह, हरिशंकर यादव, विशाल यादव, कौशिक कन्नौजिया, श्याम अचल यादव, निराला कोल, गिरधारी पटेल, सतीश मिश्रा, परवीन बानो, इन्दू कुमारी, राममिलन यादव, अशोक यादव, मेवालाल प्रजापति, बबलू शुक्ला, सूरज यादव, भोलानाथ यादव, राजेन्द्र यादव, दिलीप यादव, कन्हैया यादव, पिन्टू यादव, रंजीत फौजी, अतीक खान, लाल बहादुर निराला, संग्राम बिन्द, शिव नरायन बिन्द, गणेश केशरी, विकाश केशरी, रौशन यादव, रत्नाकर सिंह, रोहित यादव, संग्राम बिन्द, कृतार्थ कसेरा, रौनक यादव, सुशील सिंह, जमाल अहमद, रामजी यादव, अमरनाथ चक्रवाल, डाॅ0 देवेन्द्र प्रसाद, केशरी नन्दन शर्मा, मुरारी शर्मा, धनन्जय सिंह, अजीत यादव, दुर्गा सिंह, मुकुन्द यादव, शिवकुमार प्रजापति, रमेश प्रजापति, धर्मेन्द्र मौर्या, दिनेश यादव, मुकुन्द यादव, सुशील सिंह, उदल पासी, शिवपूजन यादव, मनोज चैहान, अहमद नवाज, शहनवाज खान, अरशद अली, सलीम बादशाह, विजय सिंह पटेल, योगेन्द्र कोल आदि मौजूद रहें।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
- Advertisement -
