भारत के मुख्य न्यायाधीश के आगमन के दृष्टिगत जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने अष्टभुजा पहाड़ी पर बनाये गये हेलीपैड पहुंचकर व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी
मीरजापुर जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डाॅ0 धंनजय वाई चन्द्र चूर्ण के दिनांक 13 जुलाई 2024 को जनपद आगमन के दृष्टिगत अष्टभुजा पहाड़ी पर बनाये गये हैलीपैड पहुंचकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुये कहा कि हेलीपैड क्षेत्रान्तर्गत किसी भी स्थल पर यदि गंदगी हो तो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुये साफ सफाई कराना सुनिश्चित कराए।
- Advertisement -
उन्होने बैरीकेटिंग व्यवस्था कराने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण उपस्थित रहें।
विन्ध्याचल से सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “