इनर व्हील समन्वय मिर्जापुर ने किया निशुल्क पौधा वितरण
- धरती को हरा भरा बनाने के लिए हर घर में पौधा लगाने का अभियान शुरू
मिर्जापुर में इनर व्हील मिर्जापुर समन्वय द्वारा पक्के घाट रोड पर निशुल्क पौधा वितरण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य हर घर में पौधा लगाना और धरती को हरी-भरी बनाना है।
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती हरमीत कौर (रितु सरना) ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया अभियान के तहत शुरू किया गया है। हमारा उद्देश्य हर घर में पौधे लगाना और स्वच्छ हवा में सांस लेना है, ताकि हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिले।
- Advertisement -
इस अभियान में क्लब की सेक्रेटरी श्रीमति अमृता गुप्ता, सारिका अग्रवाल, सोनिका कपूर, रजनी गुप्ता, अंजू केसवानी, पूजा सिंह आदि ने भाग लिया।

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“