माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रण
हेडलाइन: माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रण, 12 दिसंबर को जी०डी० बिनानी पी०जी० कालेज में आयोजित होगी बैठक
माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर के कुलसचिव ने समस्त राजकीय महाविद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखकर 12 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली बैठक में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया है।
- Advertisement -
इस बैठक की अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदय करेंगे और यह बैठक जी०डी० बिनानी पी०जी० कालेज, मीरजापुर के सभागार में अपरान्ह 01:00 बजे से आयोजित की जाएगी।
बैठक में नवस्थापित माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मीरजापुर के आगामी नवीन शैक्षणिक सत्र की तैयारियों के संबंध में चर्चा की जाएगी।
इस संबंध में कुलसचिव ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, वाराणसी को भी सूचना दी है और उनसे आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “