जायसवाल समाज मीरजापुर में भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
मीरजापुर में जायसवाल समाज द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मुगलसराय चन्दौली विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए समाज के लोगों से कहा कि आपस में प्रतिस्पर्धा करें, लेकिन आपस में बैर मत रखें। उन्होंने समाज के आदित्य प्रताप जायसवाल और वैष्णवी जायसवाल को मेमेटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कछवा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मिताली जायसवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की और महिलाओं को प्रोत्साहित किया। जायसवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. जे.के. जायसवाल ने कहा कि समाज के लोगों को एक मंच पर एकत्रित करने के लिए होली मिलन कार्यक्रम को निरंतर आयोजित किया जाएगा।
- Advertisement -
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अमित दुबे और उनकी टीम ने सभी लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज के महामंत्री अलंकार जायसवाल और ट्रस्ट के महामंत्री भाई केदारनाथ जायसवाल ने किया।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“