जमालपुर : प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन
जमालपुर (मिर्जापुर)जमालपुर थाना क्षेत्र के घरवाह गांव में बीती रात प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।शुक्रवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजनो एवं ग्रामीणों की सूचना पर दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी केंद्र पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर रहने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घरवाह गांव निवासी 24 वर्षीय पंकज उर्फ राहुल पुत्र विजय भारती ने क्षेत्र के चन्दौली निवासी अपनी प्रेमिका 20 वर्षीय बब्बो पुत्री हीरालाल राजभर को गुरूवार की रात्रि अपने घर लेकर आया एवं रात्रि में विषाक्त पदार्थ का दोनों ने एक साथ सेवन कर लिया।युवक का पिता अपनी पत्नी एवं एक पुत्र के साथ गोवा में रहता है।घर पर उसकी दादी उमरावती रहती है।
- Advertisement -
युवक अपनी प्रेमिका को भगाने में जेल जा चुका है।वर्ष 2022 में युवक अपनी किशोरी प्रेमिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था एवं किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।23 मई 2022 से जेल में बंद था एवं करीब एक सप्ताह पूर्व जमानत पर छूटा था।
युवक की प्रेमिका बब्बो की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हो गई थी एवं वह करीब 15 दिनों पूर्व अपने मायके आई हुई थी।युवक ने गुरुवार को अपनी प्रेमिका को बुलाया एवं दोनों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।
सीएचसी के चिकित्सक डा.मनोज यादव ने बताया कि दोनों ने कीटनाशक का सेवन किया था एवं हालत गंभीर रहने पर दोनों को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “

