जमालपुर : लोगों ने पीडब्ल्यूडी के खिलाफ किया प्रदर्शन
जमालपुर (मिर्जापुर) जमालपुर बाजार वासियों ने कम मुआवजा मिलने से नाराज होकर सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।बाजार के व्यवसाइयों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क को बाहर के बाहर से बनवाये जाने की मांग किया।
प्रदर्शन कर रहे बाजार के कारोबारियों ने बताया कि बाजार चौड़ीकरण की जद में आने वाले मकानों का बहुत ही कम मुआवजा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा बनाया जा रहा है।बाजार के भीतर से सड़क चौड़ीकरण का विरोध किया जाएगा एवं सड़क का चौड़ीकरण नही करने दिया जाएगा।प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे।
- Advertisement -
इस दौरान मन्नू केशरी,छन्नू केशरी,मोती सिंह,लल्लू सिंह,भगवान दास चौरसिया,अरविंद, जयराम गौतम राउत, राजकपूर पांडेय,गुलाम गौस ईत्यादि कारोबारी मौजूद रहे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
