जमालपुर। क्षेत्र के धारा गांव स्थित उमरावती देवी इंटर कालेज में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए मूल्य का सामान सहित सीसी टीवी कैमरा उठा लें गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात का जानकारी लिया।दो दिनों से छुट्टी के बाद वुधवार को सुबह विद्यालय खुलने पर पांच कमरें और तीन आलमारी का ताला टूटा देख विद्यालय प्रबंधन के होश उड़ गए और चोरी की सूचना पुलिस को दिया। अज्ञात चोरों ने 9 सीसी कैमरे को ही चोरी कर लिया वही डीवीआर के तारों को काट दिया तथा तीन आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखा लगभग 1500 रुपए उठा लें गए। जिनकी सूचना प्रधानाचार्य कोमल यादव ने पुलिस को दिया सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और चोरों की तलाश शुरू कर दी।
