पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज जायसवाल पुरानी दशमी वार्ड में भाजपा द्वारा आयोजित जन चौपाल में पहुंचे
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर वार्ड स्तर पर चौपाल लगा कर कार्यकर्ताओं व जनता से संवाद किया गया।भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहा कि आज हम यहां कोई भाषण देने नहीं आए आज हम आप सभी के पास सरकार की उपलब्धियों को बताने एवं आपसे सुझाव लेने आए है कि जनहित में और क्या कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया जाय।उपस्थित लोगों ने अपने विचारों को रखा जिसे नोट किया गया।भाजपा नेता जायसवाल जी ने संवाद के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को 11 वर्ष और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं अब तक भारतीय संस्कृति/धरोहर को संरक्षित करते हुए भव्य राम मंदिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उज्जैन महाकाल कॉरिडोर विंध्यवासिनी कॉरिडोर सबसे बड़ी प्रतिमा सरदार बल्लभभाई पटेल की मूर्ति जैसे कई मन्दिर का पुननिर्माण कराया स्वतंत्रता के बाद से ये पहली सरकार है जिसने चिकित्सा के 5 लाख तक का मुफ्त इलाज़ हेतु आयुष्मान कार्ड गरीबो को मुफ्त राशन अनाज शुद्ध पानी के लिए अमृत योजना तहत हर घर जल योजना मुख्यमंत्री शिक्षा योजना से निर्धन परिवार के बच्चों हेतु प्राइवेट स्कूलों में भी कम फीस में एडमिशन करवाने के कार्य किया प्रधानमंत्री आवास योजना ये योजना पूर्व के सरकारों में भी रही है किंतु केवल कागजों में आवास बन जाते थे इनके नेता बोलते थे कि केंद्र से यदि 100 रुपया जाता है तो जनता के पास केवल 10 रुपया ही मिलता हैं लेकिन हमारी आपकी भाजपा के सरकार माननीय मोदी जी व योगी जी की सरकार में 100 का 100 रुपया सीधे आपके बैंक खाते में आता है।महाकुंभ का सफलvआयोजन देश विदेश से लगभग 66 करोड़ लोगों ने सनातन धर्म को मानते हुए आस्था की डुबकी लगाई जो कि अपने में भी गर्व की बात है।ये सब आप सभी के वोट का नतीजा है आप ने डबल इंजन के सरकार पर जो भरोसा किया विकास के साथ साथ संपूर्ण विश्व में देश का नाम ऊंचा करने काम भी भाजपा सरकार ने किया है।चौपाल में प्रमुख रूप से सेक्टर प्रभारी व जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्रांशु गोयल जी,सभासद हुकुमचंद मौर्य जी,जिला प्रतिनिधि शिवांशु सिंह जी,नगर मंत्री अमित चंदेल,सोनू दुबे,बूथ अध्यक्ष शंकर लाल मौर्य जी,बूथ अध्यक्ष अमन मौर्य जी,बूथ अध्यक्ष अभिषेक बरनवाल जी,एस एन लाल श्रीवास्तव,कमला प्रसाद,हरिनाथ प्रजापति,अवधेश पाल,उमा शंकर मौर्य,रामधनी यादव, बिहारी लाल यादव, राधेश्याम मौर्य,कैलाश प्रजापति,घनश्याम मौर्य,शंकर शर्मा,राजेश कुमार प्रजापति,शिवशंकर सिंह गुजर,राम बलि यादव,रामेश्वर तिवारी,प्रमोद प्रजापति,मनोज तिवारी,मंगला दुबे,यशवंत सिंह मौजूद रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“