जौनपुर। आबादी की जमीन को लेकर कैंसर पीड़िता व वृद्ध को धमका रही है चंदवक पुलिस
- दशकों पुराने बंटवारे के बाद भी पुलिस पर पैसे लेकर नाजायज कब्जा कराने का आरोप
जौनपुर । केराकत तहसील के डोभी ब्लॉक के तहत बरमानपुर गाँव के बड़ा पूरा में बजुर्ग प्रताप सिंह एवं उनकी भयोहू कैंसर पीड़िता श्रीमती मीरा देवी पत्नी ओमप्रकाश सिंह को तीन दशक पुराने आबादी के हो चुके बंटवारे को लेकर चंदवक पुलिस रोज इन्हें धमका रही है l
जबकि पीड़िता व बुजुर्ग ने बीते पांच जुलाई को डीएम जौनपुर को शिकायती पत्र दिया था, डीएम ने केराकत एसडीएम को निर्देशित कर दिया l एसडीएम ने यथा स्थिति बनाए रखने को कह दिया,
- Advertisement -
बावजूद इसके पुलिस दूसरे पक्ष की गीता देवी पत्नी विजय कुमार सिंह की ओर से पार्टी बनकर ज़मीन कब्जा कराने पर तुली हैl यदि इस मामले में बलवा आदि की नौबत आ जाए तो ग्रामीणों के लिए हैरत नहीं होगी ।
इस मामले में ग्राम प्रधान संजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह ने भी पंचायत की कोशिश की लेकिन दूसरे पक्ष की गीता देवी पत्नी विजय कुमार सिंह समेत उनके दो अन्य भाइयों, उनकी पत्नी एवं कुछ रिश्तेदारों ने पैसे के बलपर अपनी जमीन में निर्माण करा लिया, फिनिशिंग का कार्य जारी है
लेकिन मीरा देवी व प्रताप सिंह को उनकी ज़मीन में निर्माण करने से पुलिस के जरिए रोक रहे हैं l इनकी मंशा है मीरा देवी की ज़मीन में शौचालय बनाकर हड़पने की जिसमें सहयोगी बनी है थाने की पुलिस ।
पीड़िता मीरा देवी का आरोप है की जिस आबादी पर विपक्षी गण कब्जा करना चाहते हैं उसपर तीन दशक पूर्व जिला एवं सत्र न्यायालय से हमारे पक्ष में फैसला भी हो चुका है लेकिन पैसे के बलपर थानाध्यक्ष चंदवक दखल देने के साथ कहते हैं कि उस पक्ष का बनेगा लेकिन तुम्हारा नहीं बनने देंगे l कैन्सर पीड़िता ने बताया की प्रशासन की चुप्पी और पुलिस की धमकी मेरी और मेरे बुजुर्ग जेठ की जान जाने का खतरा बढ़ गया है, यदि ऐसा होता है तो इसकी जिम्मेदार चंदवक पुलिस के थानेदार होंगे ।
जौनपुर से अर्जुन यादव की रिपोर्ट