जौनपुर किसान के बेटे का लोक सेवा आयोग में हुआ चयन परिवार में खुशी का माहौल
- पांच भाइयों में सबसे छोटे आशीष यादव को अपने प्रथम प्रयास में ही मिल गई सफलता
जौनपुर। किसान परिवार में जन्मे आशीष कुमार यादव का चयन लोक सेवा आयोग में भविष्य निधि आयुक्त एपीएफसी के पद पर हुआ है उनके इस चयन से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
आशीष कुमार के पिता अमरनाथ एक किसान है जबकि उनकी माता श्रीमती निर्मला देवी जी ग्रहणी है पांच भाइयों में सबसे छोटे हैं आशीष इनके एक बड़े भाई भदोही में प्रोफेसर हैं तो एक भाई यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं
- Advertisement -
बाकी अन्य दो भाई भी सरकारी नौकरी कर रहे हैं नौकरी कर रहे हैं छोटे भाई आशीष कुमार का प्रथम प्रयास में ही लोक सेवा आयोग में चयन होने पर सभी काफी खुश हैं आशीष अपनी सफलता श्रेय अपने गुरु डॉक्टर वेद प्रकाश मिश्रा ,माता- पिता तथा बड़े भाइयों को तो दिया ही परंतु अपनी सफलता का सबसे ज्यादा श्री अपने चाचा श्री राजनाथ यादव को देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा हमें ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने की सलाह दी और उसी का परिणाम है कि मैं आज इस मुकाम पर हूं
जौनपुर से अर्जुन यादव की रिपोर्ट