जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में लगा आरोग्य स्वास्थ्य शिविर
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर के हाजी यासीन खान हाल में आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सी.एम.ओ .जौनपुर द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर छात्रों के प्रोत्साहन हेतु “हम होंगे कामयाब एक दिन” के संबोधन से किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। जिनका स्वागत सम्मान डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सी.एम.ओ .जौनपुर . श्री श्याम राज सिंह (संस्थापक स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर )तथा प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान द्वारा अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया ।
- Advertisement -
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर विनोद सिंह द्वारा छात्रों को जागरुक करते हुए बताया कि यदि अस्पताल से दूर रहना है तो प्रतिदिन व्यायाम. खान पान पर विशेष ध्यान देना होगा तथा डॉक्टर शुभा सिंह ने बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार नियमित दिनचर्या तथा प्रतिदिन व्यायाम करना आवश्यक है तथा मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से बचना चाहिए ।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर मनमोहन श्रीवास्तव( फिजिशियन )डॉक्टर शैली निगम (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर तेज सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ) डॉ जैस सिंह (बाल लोग विशेषज्ञ) डॉ बृजेश कुमार (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर फैज (बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव बाल लोक विशेषज्ञ) डॉक्टर डी.के. यादव( बाल रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर विकास यादव (सर्जन) डॉ प्रभात सिंह (फिजिशियन) डॉक्टर पंकज सिंह (फिजिशियन) डॉक्टर राकेश सिंह. डॉक्टर बृजेश कुमार .डॉक्टर नवीन सिंह( हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर शिल्पी सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ )ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं का निशुल्क परीक्षण कर निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत.संबोधन विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने किया तथा आए हुए अतिथियों का आभार श्री श्याम सिंह (संस्थापक स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर )द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेंद्र यादव द्वारा किया गया ।एवं कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर विकास सिंह (स्मार्ट डायग्नोस्टिक सेंटर) द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सुशील सिंह. शाहिद अलीम. सलाउद्दीन .अनवर अल्वी. शहजाद आलम. जैस.मोहम्मद अहमद. डॉक्टर जीवन यादव. जितेंद्र यादव. डॉक्टर राजेंद्र सिंह.प्रदीप मिश्रा. ज़ैद तथा चिकित्सा विभाग के यशवंत. सुजीत. पन्नालाल .अमन. राहुल. बबलू यादव. अतुल. अतुल द्विवेदी आदि मौजूद रहे
जौनपुर से अर्जुन यादव की रिपोर्ट