जौनपुर : सीएम के आदेश पर DM पहुंचे एआरटीओ कार्यालय दलालों में मचा हड़कंप
- कार्यालय में इधर-उधर घूम रहे लोगों से डीएम ने की पुछताछ
जौनपुर के जिलाधिकारी आज अचानक ही अतरो कार्यालय निरीक्षण करने पहुंच गए । उनके वहां पहुंचते और निरीक्षण की खबर लगते ही आसपास टहल रहे दलाल टाइप के लोग वहां से रफू चक्कर हो गए
जिला अधिकारी ने न सिर्फ कार्यालय के अंदर बल्कि बाहर भी निरीक्षण किया और वहां घूम रहे लोगों से पूछताछ की। मीडिया से बात करते हुए डीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान बताया कि सीएम योगी के आदेश पर आज एआरटीओ कार्यालय पर किया औचक निरीक्षण करने पहुंचा हुआ हू।
- Advertisement -
निरीक्षण के दौरान उन्होनें करीब पांच दर्जन से ज्यादा लोगों से की पूछताछ तो एआरटीओ कर्मियों के व्यवहार के बारे में डीएम को मिली अच्छी फीडबैक,तो डीएम ने भी की जमकर तारीफ*