जौनपुर । जनपदीय श्री उमर वैश्य समिति द्वारा स्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जौनपुर । मछली शहर कस्बा स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल सुजानगंज चौराहा पर जनपदीय उमर वैश्य समिति के मछली शहर इकाई द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे प्रतिशत लाकर उत्तीर्ण हुए स्वजातीय छात्र छात्राओं को सम्मान किया गया।
मेधावी बच्चों को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक जगदीश प्रसाद उमर वैश्य ने कहा की आज के भौगोलिक स्थिति में बच्चों को शिक्षा के साथ ही साथ संस्कार और अनुशासन भी बहुत महत्वपूर्ण है।
- Advertisement -
राजेश उमरवैश्य सरायबिका ने कहा की भौगोलिक स्थिति में मोबाइल से दूरी ही छात्रों के भविष्य को बना सकता है।तथा राजेश उमरवैश्य बजरंग दल ने कहा की प्रतिशत किसी की प्रतिभा का मापक नहीं हो सकता,शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक स्तर भी बढ़े इसकी चिंता छात्रों के साथ-साथ बच्चों को भी करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपदीय उमरवैश्य समिति के संरक्षक जगदीश प्रसाद उमर वैश्य तथा संचालन अशोक कुमार ऊमरवैश्य महामंत्री गुलजारगंज ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम उमरवैश्य, अनंत प्रसाद उमरवैश्य,संदीप कुमार राजेश भटौली सत्य प्रकाश भटौली घनश्याम जी संतोष कुमार जी पप्पू योगेश,अखिलेश उमर वैश्य ब्रीजनाथ उमर,शिशिर उमर,विजय उमर, रवि ऊमर,सुजीत ऊमर,उर्मिला उमर,क्षमा उमर,अंबिका उमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जौनपुर से अजीत सेठ की रिपोर्ट