जौनपुर ब्रेकिंग : मड़ियाहूं तहसील में सीडीओ के औचक निरीक्षण के दौरान मची हड़कंप
पिछले छः महीने से तहसील के कानूनगो के कर्मचारी की आलमारी से दफा 24 की फाइल को दबा रखने की बात का हुआ खुलासा,
- प्राइवेट मुंशी,चपरासी और अन्य कर्मचारी हुए फरार
जौनपुर। जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने आज दोपहर तहसील मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील के एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट से प्राइवेट मुंशी, चपरासी एवं अन्य कर्मचारी फरार हो गए।
- Advertisement -
इसके अलावा कानूनगो सर्किल के कक्ष में पहुंचे तो वहां भी सभी कानून को फरार मिले। लेकिन एक कानूनगो भाग रहे थे तो सीडीओ उन्हें बुलाया और उनके अलमारी की गहन जांच किया जिसमें 6 महीने से अधिक दफा 24 की फाइल दबाकर रखने की बात का खुलासा हुआ।
जौनपुर से मनोज ओझा की रिपोर्ट