जौनपुर : शीशम का पेड़ राजमार्ग पर गिरा,पेड़ से बचने के चक्कर दो कार आपस में टकरायी
जफराबाद। क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर महरुपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात को तेज हवा के चलते एक शीशम का विशाल पेड़ गिर पड़ा।संयोगवश बड़ी घटना नही हुई।
रात को हल्की बूंदाबांदी के बीच तेज हवा चल रही थी।उसी समय शीशम का ऊक्त पेड़ गिर पड़ा।वहां पर मोड़ है।एक तेज रफ्तार कार का चालक अचानक सड़क पर पेड़ गिरा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया।
- Advertisement -
उसी समय पीछे से आयी दूसरी कार ने उसे टक्कर मार दिया।जिससे उसके कार का अगला तथा दूसरी कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।हालांकि के दोनो वाहन चले गए।
सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने रात को आदमी लगवाकर पेड़ को सड़क से हटवाया।तब जाकर आवागमन शुरू हुआ।
जौनपुर से अर्जुन यादव की रिपोर्ट

