जौनपुर : कार्ड धारक ने मांगा पूरा राशन तो कोटेदार ने दिखाई दबंगई
- हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
- जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील का बताया जा रहा है वीडियो
सरकार आम जनता के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही भ्रष्टाचार कम करने का लगातार प्रयास कर रही है परंतु समाज के भ्रष्टाचारी अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं
ताजा मामला जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील अंतर्गत कुडियारी गांव का है जहां पर राशन लेने गए युवक को जब कोटेदार ने 5 किलो राशन काम दिया तो उसने पूरे राशन की मांग की जिससे कोटेदार नाराज हो गया और उठकर हाथापाई करने लगा यह जानते हुए भी की कार्ड धारक वीडियो बना रहा है
- Advertisement -
कोटेदार को जरा भी वह नहीं लगा वहीं पर मौजूद अन्य लोगों ने समझाने बुझाने का प्रयास किया फिर भी कोटेदार अपनी दबंगई से बाज नहीं आया और राशन लेने गए कार्ड धारक ने वीडियो बनाकर अवशोषण मीडिया पर कर दिया है वायरल
यह था पूरा मामला
कोटेदार के यहां राशन लेने पहुंचे युवक को राशन मिल कम तो उसने शिकायत करते हुए बनाने लगा वीडियो
- 5 किलो राशन कटौती का कोटेदार पर लगा आरोप
- पूरा राशन मांगने पर कोटदार ने युवक से की हाथापाई
- दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- मामला जौनपुर जनपद के शाहगंज तहसील क्षेत्र के कुड़ियारी गांव का बताया जा रहा है
जौनपुर से अजीत सेठ की रिपोर्ट