कछवां। मतदान के पश्चात हृदय गति रुकने से दवा व्यवसाई की मौत
कछवां। क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह राजपूत की मतदान के पश्चात अचानक हृदय गति रूकने से मौत हो गई। कछवां नगर में स्थित राजपूत मेडिकल नामक प्रतिष्ठित दवा दुकान के संचालक महेंद्र सिंह बुधवार को अपने गांव की बूथ पर मतदान करने गए हुए थे। जिसके पश्चात अपने परिवार के साथ फोटो खिचवाये। फोटो खींचने के पश्चात ही अपने पुत्र से घबराहट होने का महसूस होना बताया। जहा तत्काल पुत्रों ने निजी वाहन से वाराणसी के अस्पताल ले जा रहे थे कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में ही उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जिसकी खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। देर शाम कछवां के बरैनी गंगा घाट पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। वही पुत्र मुकेश सिंह राजपूत भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री भी हैं। गंगा किनारे परिवार को शोक संवेदना देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे रहे। परिजनों ने बताया कि मतदान करने के पश्चात काफी खुश थे। देखते ही देखते खुशी कुछ ही क्षणों में गम में बदल गया। जिससे पुरा परिवार समेत क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “