कछवां। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा को एक दिन के लिए बनाया गया प्रधानाध्यापिका ।
कछवां। आदर्श नगर पंचायत के दर्जियान वार्ड में स्थित पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा को एक दिन के लिए विद्यालय का प्रधानाध्यापिका बनाया गया।
मिशन शक्ति फेज 5 के तहत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कछवां की कक्षा 8 की छात्रा अर्चना को विद्यालय का एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका का प्रभार दिया गया। इस दरमियान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज राय ने अर्चना को एक पेन और डायरी देकर स्वागत और सम्मान किया। इसके साथ ही विद्यालय सम्बंधी दायित्व व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी अर्चना ने विद्यालय के शिक्षकों की मीटिंग लिया। इस दौरान डीबीटी, आयरन की गोली वितरण, इंस्पॉयर अवार्ड, निपुण योजना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त किया। साथ ही साथ विद्यालय में बन रहे एमडीएम की गुणवत्ता पर भी चर्चा करते हुए शिक्षकों से विचार विमर्श किया। बालिकाओं की सुरक्षा हेतु 1090 की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों में राकेश भट्ट, सूर्यप्रकाश सिंह सोनू, रेखा सिंह, उषा कुमारी, संजय, आशीष, पंकज दयाल, विशंभर विश्वकर्मा, मनोरमा, रंभा, अंजली, सरोज, श्वेता, ममता, विनोद आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
