कछवां। पति की प्रताड़ना से झुब्ध युवती ने खाया विषाक्त, हुई मौत
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के तेगबहादुर वार्ड निवासिनी 30 वर्षीय युवती में परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जीवन लीला समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार नगर के तेगबहादुर वार्ड निवासीनी अंजू पत्नी सुजीत कुमार ने शनिवार की दोपहर पति से विवाद होने से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे अचेत हो गई। आनन फानन में परिजनों ने कछवां क्रिश्चियन हॉस्पिटल ले गये।
जहां इलाज के दौरान युवती कि मौत हो गयी। जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक ने स्थानीय पुलिस व युवती के मायके वालों को दिया। सूचना मिलते ही युवती के मायके वाले अस्पताल पहुंच गये और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Advertisement -
मायके वालो ने बताया कि युवती के साथ आयदिन मारपीट किया जाता था। घटना के पूर्व भी मारपीट किया गया। जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने ऐसा कदम उठाया। घटना को लेकर थानाप्रभारी अंजनी राय ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हॉउस भिजवाया गया। मायके वालो की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने मौके से मृत युवती के ससुर और पति को हिरासत में ले लिया है। वही मिर्ज़ामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव निवासी अशोक की पुत्री अंजू की शादी करीब सात साल पूर्व कछवां के तेगबहादुर वार्ड निवासी रमेश के पुत्र सुजीत से हुई थी। जिससे तीन बच्चे भी हुए थे। जिनको छोड़ युवती ने आत्महत्या कर लिया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “