कछवां। न्याय की गुहार लगाने पहुंचे आप नेता को दरोगा ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
- अपने घर पर हुए आगजनी की शिकायत करने आप नेता पहुंचा था थाने
कछवां। स्थानीय थाना पर तैनात दरोगा व हल्का प्रभारी द्वारा पीड़ित को दौड़ाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है। वही रविवार को आगजनी की शिकायत करने स्थानीय थाने पर पहुंचे गड़ौली गांव निवासी पीड़ित ओमप्रकाश बिंद को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात घूसों से मारा गया और साथ में आई महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां दिया गया। ऐसा आरोप पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तैनात एक दरोगा व हल्का प्रभारी पर लगाया है। बताया गया कि शनिवार की रात ओमप्रकाश बिंद के द्वार पर पशुओं का चारा और अन्न जलाने के लिए लकड़ियां रखीं थीं, जिसे शनिवार की देर रात करीब 12 बजे जला दिया गया। जिसके बाद लोगों की नींद टुटी तो लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और डायल 112 पर फोन किया। मौके पर पहुंची डायल 112 के पीआरवी कर्मियों ने सुबह थाने पर आने को कहां। रविवार की सुबह जब ओमप्रकाश बिंद और उनके परिवार की महिलाएं थाने पर पहुंचे और अपना शिकायत पत्र लिख ही रहें थें कि इतने में दरोगा व हल्का प्रभारी गड़ौली दोनों साथ में पहुंचकर ओमप्रकाश को धमकाने लगे और कहने लगे कि, तुमने खुद आग लगाई है। इस बात का ओमप्रकाश विरोध करने लगा तो दरोगा जी आग बबूला हो गये और मां बहन की गाली देते हुऐ लात घुसे बरसाना शुरू कर दिए। ओमप्रकाश बचने के लिए भागे तो उन्हे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जब उनके साथ आई महिलाएं बीच बचाव करने लगीं तो उन्हें भी बख्शा नहीं गया और भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। वही पीड़ित ओमप्रकाश आम आदमी पार्टी का मझवां विधानसभा अध्यक्ष बताया जा रहा है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -

