कछवां। ओमप्रकाश की जरूरत सभी पार्टीयों को होने लगेगा महसूस- ओमप्रकाश राजभर
- जातियों को जोड़कर उनको हिस्सा देना चाहता हूँ- ओमप्रकाश राजभर
- चार बार सपा, बसपा और चालीस साल से कांग्रेस की सरकार से दुखी हूं- ओमप्रकाश राजभर
कछवां। विकासखंड मझवा क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जनता को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उनकी कमियों को गिनाया।
वही कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल व अनिल राजभर का भी रहा लेकिन दोनों मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आप सभी का नेता मैं ही हूं जोकि आप सभी के बीच में हूं। वही अनुपस्थिति को लेकर अनिल राजभर ने राज्यपाल के कार्यक्रम में सम्मिलित होने तो आशीष पटेल ने तबीयत खराब होने का हवाला दे दिया।
- Advertisement -
जिससे मौजूद जनता में नाराजगी व्याप्त रही। जनता को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा की हम गरीबों की लड़ाई लड़ते हैं, गरीबों की बहुत बड़ी समस्या नहीं है, गरीबों की समस्या नाली सड़क खरंजा आवास शौचालय पानी ही है।
इन सभी के बीच अब सभी पढ़ लिखकर अब नौकरी और रोजगार की समस्या है। और कहा कि ओमप्रकाश राजभर एक ऐसा नाम है जैसे कहा जाता है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। और कहा कि ओमप्रकाश राजभर की जरूरत देश व प्रदेश के सभी पार्टियों को महसूस होने लगेगा, सभी पार्टियों को पता है कि आज ओमप्रकाश राजभर विधानसभा मझवां में है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की सरकार में जातिवाद के आधार पर पुलिस में भर्ती होता था।
जातियों की गिनती ना सपा कराएगी ना बसपा कराएगी अगर जातियों की गिनती कोई कराएगा तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गणना होगा। सत्ता में जब विपक्ष की सरकार थी तब याद नहीं आया, 22 साल से हम लोग चिल्लाते रहे, यह जाती की गिनती नहीं जातिवाद करना चाहते हैं और ओमप्रकाश राजभर जातियों को जोड़कर उनको हिस्सा देना चाहता है।
वहीं अधिकारियों चेताते हुए कहा कि अधिकारी के मातहत हम काम देकर जाएंगे वह काम हम दोबारा नहीं सुनना चाहते कि काम नहीं हुआ। लड़ाई बहुत आर पार की हो रही है, मुख्यमंत्री का भरोसा 56 मंत्री हैं, जब मुख्यमंत्री कैबिनेट में बैठते हैं तो सबसे बोलते हैं कि ओमप्रकाश राजभर से सीखो की यह नेता पार्टी और विभाग दोनों को कितना बढ़िया से चला रहा है।
और कहा कि चार बार सपा, बसपा और चालईस साल से कांग्रेस की सरकार से बहुत दुखी हूं। इस दौरान भारी बारिश होने से सभा में मौजूद जनता कुर्सियों का सहारा लेकर बारिश से बचते हुए नजर आएं। वही अपना दल (एस) से आशीष पटेल व भाजपा से अनिल राजभर की अनुपस्थिति पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त किया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “