कछवां। दुर्गा पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर
- कछवां नगर में पशुपतिनाथ, केदारनाथ व ट्विन टॉवर के तर्ज पर सज रहा दुर्गा पंडाल
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में नवरात्रि व दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पंडालों के सजावट की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जहां दुर्गा पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने में कारीगर जूटे हुए हैं। कारीगरों द्वारा दिन रात एक कर करीब एक महिने पूर्व से ही पंडालों को भव्य व आकर्षक बनाने की तैयारी में जुटे हुए है।
नगर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन दुर्गा पूजा पंडालों को अलग-अलग मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों की प्रतीकात्मक रुप देने हेतु सजावट में जुटे हुए हैं।
- Advertisement -
वही मंगरवारी वार्ड में स्थित श्री नवयुवक कल्याण समिति के द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू नेपाल का प्रतीकात्मक रूप देने में कलाकार जुटे हुए हैं तो वही श्री शंकर कल्याण समिति द्वारा ट्विन टॉवर न्यूयॉर्क अमेरिका, श्री राम कल्याण समिति द्वारा केदारनाथ धाम उत्तराखंड समेत शंकर लाल बृजेश कुमार, रॉयल क्लब, जय मां दुर्गा क्लब, मिश्रा मार्केट आदि पंडालों को भी भव्य रूप देने में कारीगर जुटे हुए हैं।
वही नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों पर नवरात्रि के सप्तमी से पांच दिनों तक भव्य पूजन अर्चन किया जाता है। विजयदशमी के दूसरे दिन कछवां व्यापार मंडल द्वारा ऐतिहासिक भरत मिलाप का भी आयोजन किया जाता हैं।
जिसमें लाग विमान के तौर पर आकर्षक झांकियां शामिल रहती है। जिसे देखने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में भारी भीड़ एकत्रित होती हैं। नवरात्रि के पहले दिन क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा पंडालों पर कलश स्थापना किया गया। विद्वान पंडित के द्वारा विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर पूजन अर्चन कराया गया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “