कछवां। श्री कृष्ण के जन्म होते ही नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों से गुंजा नगर
कछवां। थाना परिसर समेत क्षेत्र के समस्त मंदिरों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे दिन श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन कीर्तन किया। सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि बारह बजते ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाते हुए चारों ओर घंटा, घड़ियालों के साथ पटाखे बजानी शुरू हो गई।
वही कछवां थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय ने विधि विधान से गगन भेदी मंच उच्चारण के कारागार में जन्मोत्सव कर पूजन अर्चन व आरती किया।
- Advertisement -
इस दौरान थाना व कस्बा चौकी परिसर को सजा धजा कर गोकुलधाम बना दिया गया था। भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर लोगों ने भजन कीर्तन करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसके पश्चात लोगों में प्रसाद वितरण भी किया गया।
मंदिरों में भक्ति लोकगीत व सोहर गीत के माध्यम से जन्म उत्सव मनाया गया। थाना प्रभारी ने केक काटकर नन्हे मुन्ने बच्चों में वितरीत किया।
इस अवसर पर “नंद के घर आनंद हुआ जै कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जै कन्हैया लाल की” नारा से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद गुप्ता, अजय सेठ, अभिषेक कुमार सल्लू, विकास गुप्ता, चंदन गुप्ता, एसआई धर्मराज सिंह समेत भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “