कछवां। शतप्रतिशत मतदान हेतु मानव शृंखला बनाकर किया गया जागरूक
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज खेल मैदान में शुक्रवार को मझवां विधानसभा के उप चुनाव में शतप्रतिशत मतदान के लिए श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्रा छात्राओ द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित ने किया। वहीं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विशाल मानव शृंखला का निर्माण किया। डीआईओएस ने छात्र-छात्राओं का उत्साह करते हुए बच्चों के साथ साइकिल जुलूस के माध्यम से घर जाकर परिजनों एवं पास पड़ोस के लोगों को अधिक से अधिक मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
- Advertisement -
इस अवसर पर क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी मिर्जापुर भानु प्रसाद, क्रीड़ा अधिकारी मिर्जापुर अमित कुमार, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सोनल जैन, प्रधानाचार्य गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज डॉक्टर अमिता तिवारी, जीजीआईसी प्रधानाचार्य शैलेंद्र, जितेंद्र शर्मा, विनोद कुमार, सुनील शर्मा, जनार्दन सिंह आदि उपस्थित रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
