कछवां। उपचुनाव सकुशल संपन्न होने पर समाजसेवी ने किया जनता से अपील
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रबंधक व समाजसेवी ने विधानसभा मझवां का उपचुनाव सकुशल संपन्न होने पर प्रशासन को धन्यवाद किया और देवतुल्य जनता से अपील करते हुए प्रेसवार्ता किया।
प्रेस वार्ता कर श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक व समाजसेवी हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू ने जिले के सपा, बसपा, कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि आपसी सामंजस्य कभी ना बिगाड़े, भाईचारा को बनाए रखें, चुनाव एक उत्सव था, आया और चला गया, अगला भी चुनाव आएगा और चला जाएगा।
- Advertisement -
इसलिए निवेदन करता हूं कि कोई आपस में मतभेद ना करें। हम सब जैसे एक गांव, एक जिले, एक ब्लॉक के साथ घर में रहते थे। पुनः हम लोग इस तरह से पुराने संबंधों को लेकर चले और आपस में कोई मतभेद नहीं होना चाहिए। हम सभी एक तरफ मिलकर विकास की ओर बढ़ने का प्रयास करेंगे।
वही विधानसभा उपचुनाव बहुत ही संवेदनशील था लेकिन प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर धन्यवाद दिया। भाजपा का विधायक बनने पर सभी देवतुल्य जनता को धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा के कार्यकर्ता व विधायक के ऊपर बहुत बड़ा ऋण दिया है।
सभी क्षेत्र में कोई मतभेद नहीं होगा और विकास करेंगे। यह पूरा वादा करता हूं कि उसको ब्याज सहित विधायक सूचीस्मिता मौर्य वापस करेंगी।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
