कछवां। कैबिनेट मंत्री का अखिलेश यादव को खुली चुनौती
- उनके परिवार का कोई ना बने मुख्यमंत्री, ईमानदार है तो पीडिए से बनाएं मुख्यमंत्री- अनिल राजभर
- मोदी जी के रहते भला नहीं हुआ तो धरती पर कोई नहीं भला करने वाला- अनिल राजभर
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को श्रम विभाग द्वारा आयोजित निर्माण श्रमिकों की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार श्रमिक जागरूकता एवं वृहद रोजगार मेला के आयोजन का उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर अनिल राजभर ने फीता काटकर किया। जिसके पश्चात मेला में कई विभागों द्वारा लगे रोजगार कैंप में बारी बारी से जानकारी लिया और जीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 76 वर्ष की आजादी की सरकार में आज तक ऐसी सरकार नहीं देखा होगा की इतना ज्यादा नौकरी देती हो और इतना अधिक गरीबों की चिंता करती हो। 76 वर्ष की आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि हमारी सरकार ने 2 करोड़ से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने, 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है। हमारी सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। खटाखट पैसा का नारा देने वालों का अता पता नहीं है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ गरीबों को पक्का घर बनाने के लिए पैसा राज्य सरकार को भेज दिया है। जिनका घर अभी तक नहीं बन पाया है उनका भी घर सरकार बना रही हैं। आज के 7 साल पहले बिजली का कुछ पता नहीं था कभी रात तो कभी दिन में आवे और किसान भाई तो खेत में खड़े होकर बिजली का इंतजार करते थें। लेकिन आज भाजपा की सरकार मे गांव में भी 18 घंटे बिजली है और मुफ्त राशन देकर पेट भरने का भी काम सरकार कर रही है। यह पहली बार है कि गरीबों का पेट भरने का भी काम सरकार कर रही हैं। वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को हिम्मत हो तो आज मिर्ज़ापुर के मझवां की धरती से आज खुला चुनौती दे रहा हूं की अभी घोषणा करें कि उनके परिवार का कोई मुख्यमंत्री नही बनेगा। वह पीडिए से मुख्यमंत्री बनाएंगे तब मैं जानू की ईमानदार है। पीडिए के लोग धोखा देने वाले और समाज को ठगने वाले लोग हैं। और कहा कि मां विंध्यवासिनी ने जितनी ताकत आपको दिया है उस ताकत से मोदी जी का दामन पकड़े रहिए इसी में आपका भला है। मोदी जैसा शख्सियत बार-बार धरती पर नहीं आएगा। यदि मोदी जी के रहते आपका भला नहीं हुआ तो मान लीजिए की धरती पर कोई भला करने वाला नहीं है। इस दौरान अटल आवासीय योजना के पांच होनहार विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिसमें इसरो से लौटे प्रांजल कुमार, रिया मौर्य, प्राप्ति, अंजलि व हर्षित मौर्या रहे। वही निजी कंपनियां में प्रतिभाग करने वालों मे चयनित 15 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर नियुक्ति पत्र दिया गया। 39 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम में शिरकत करने मिर्जापुर सोनभद्र विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया पहुचे थे कि जहां अचानक जिला पंचायत अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ने पर एमएलसी ने तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष को इलाज हेतु वाराणसी के लिए निकल गये। इस अवसर पर कछवा मंडल अध्यक्ष राजन केसरी, चेयरमैन मिताली जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे, महामंत्री रतन कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह, मुरारी सिंह समेत भाजपा नेता मौजूद रहे।
- सड़क दुर्घटना में 10 श्रमिकों की मौत पर परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया
कछवां। क्षेत्र में हुए मजदूरों की मौत को लेकर शोक सांत्वना व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों की परिजन को दो-दो लाख रुपए का आर्थिक सहायता दिया जाएगा। बताया कि मृतक 10 मजदूरों में मात्र चार लोगों के पास श्रमिक कार्ड के तहत श्रम विभाग में पंजीयन कराया है बाकी लोगों ने पंजीयन नहीं कराया है। जिन लोगों के पास श्रमिक कार्ड है उसको श्रम विभाग की ओर से भी आर्थिक सहायता की जाएगी। जिनके पास श्रमिक कार्ड नहीं है हम चाह कर भी उनका जितना मदद करना चाहिए हम नहीं कर पा रहे हैं। मौजूद सभी लोगों से अनुरोध है कि आप सभी लोग श्रमिक कार्ड अवश्य बनवाएं श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं।
- Advertisement -
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “