कछवां। बोर्ड की बैठक में नहीं शामिल हुई चेयरमैन व ईओ, बैठक निरस्त
कछवां। आदर्श नगर पंचायत कार्यालय में आहूत की गई बोर्ड की बैठक में चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी शामिल नहीं हुई, जिसको लेकर सभासदों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
वही सभासदों ने बताया कि चेयरमैन द्वारा शनिवार को बोर्ड की बैठक अध्यक्ष कक्ष में आहूत की गई थी, जहां सभी सभासद मौजूद थे। घंटो बित जाने के बाद भी जब चेयरमैन मिताली जायसवाल व अधिशासी अधिकारी सोनल जैन नही पहुंची तो सभासद बाहर निकलने लगे तो लिपिक दूधनाथ गौतम द्वारा बताया गया की चेयरमैन का फरमान है की बैठक सभागार में होगा नही तो निरस्त कर दिया जायेगा।
- Advertisement -
जिसको सुनते ही घंटो से इंतजार कर रहे सभासदों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके बाद सभासदों का कहना था कि यदि सभाकर कक्ष में बैठक करना था तो पहले से ही निर्धारित करना चाहिए अध्यक्ष कक्ष में बैठक की सूचना क्यों दी गई और घंटा भर इंतजार के बाद पता चल रहा है कि सभागार कक्ष में बैठक होगा।
सभी सभासदों ने सभागार कक्ष में जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद चेयरमैन ने भी बिना बैठक मे शामिल हुये ही वापस लौट गई। जहां सभासदों का कहना था कि पूर्व में सभी बैठक अध्यक्ष कक्ष में हुआ तो आज सभागार में क्यों हो रहा है इसमें जरूर कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है।
सभासदों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है, सभासद अपने से एक लाइट भी नहीं लगवा सकता और ना ही वार्ड में कुछ मरम्मत करवा सकता है।
चेयरमैन द्वारा सिर्फ तानाशाही किया जा रहा है। चेयरमैन और ईओ पर आरोप लगाते हुये सभासदों ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शासन द्वारा आये कूड़ेदान को भी व्यक्ति विशेष के लोगों को ही दिया गया और टेंडर की भी सूचना नही दी जाती है।
हम सभासदों को कोई भी किसी भी चीज की जानकारी नहीं दी जाती है। इस दौरान सभासद मैनब हाशमी, पवन मोदनवाल, अवनीश त्रिपाठी, शेखर उपाध्याय, नेहा चौबे, प्यारी देवी, अरशद जमाल, लालजी, राजेश, ज्योति चौरसिया, संतोष केसरी समेत समस्त सभासद मौजूद रहे।

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “