कछवां। किड्जी प्री स्कूल में बच्चों ने मनाया स्पोर्ट्स डे
- नन्हे मुन्ने बच्चों ने खेल में भाग लेकर किया बेहतर प्रदर्शन
कछवां। क्षेत्र के बरैनी गांव में स्थित किड्जी प्री स्कूल में स्पोर्ट डे मनाया गया। जहां बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया गया। प्री स्कूल का मतलब ही यही है कि जिसे आप और हम खेल समझते हैं। वह बच्चो का पढ़ाई है। खेल उनके विकास के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे आज अखबार के पत्रकार सतीश राय ने कहा हम खेलों को कैरियर के तौर पर अपना सकते हैं। बच्चों को अच्छा खेल प्रशिक्षण देकर इसके लिए तैयार किया जा सकता है कि वह भविष्य में खेल की दुनिया में अपनी बड़ी भूमिका निभा सके। इस अवसर पर अख्तर हाशमी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को खेल के प्रति बारीकियों को अभी से बताकर आगे उनका स्तर निखारा जा सकता है। वही अध्यापिका लक्ष्मी सेठ ने कहा किड्जी प्री स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाने के पीछे यही विश्वास काम कर रहा है कि इन्ही बच्चो में से ऐसे भी निकलेंगे जो, आगे चलकर ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने की क्षमता रखेंगे। यह बच्चों का सीखने का सही वक्त है। किडजी प्री स्कूल के डायरेक्टर अजय सेठ ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है उन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वह किसी भी चुनौतियां का सामना कर सकते हैं जो उनके जीवन जीने के लिए जरूरी है। वही सेंटर मैनेजर लक्ष्मी सेठ ने कहा इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत जरूरी होते हैं इससे शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल टीचर अवंतिका रस्तोगी, प्रज्ञा सिंह, अंकिता सिंह व कावेरी यादव का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उपस्थित अभिभावक भी खेल में सम्मिलित होकर बच्चों के साथ आनंदित हुए। उन्हें भी अपने बचपन का याद आया। उपस्थित गणमान्य तथा अभिभावकों से यह वादा किया गया कि आगे इससे भी अच्छा परफॉर्मेंस आप सभी को देखने को मिलेगा।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -
