कछवां। सीओ ने किया विसर्जन मार्ग का निरीक्षण, दिया सख्त निर्देश
कछवां। आदर्श नगर पंचायत के पांडेपुर वार्ड में स्थित मां गंगा के दह का सीओ सदर ने निरीक्षण कर जायजा लिया और संबधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुल 32 स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाये गये है, जिन पर मूर्ति स्थापना किया जा रहा है।
सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कछवां क्षेत्र के पांडेपुर वार्ड में स्थित गंगा की दह में किया जाएगा। वही विसर्जन के क्षतिग्रस्त रास्ते को लेकर दुर्गा पूजा पंडाल आयोजकों में भारी आक्रोश व्याप्त था। जिसकी शिकायत कछवां व्यापार मंडल द्वारा आयोजकों ने किया था। शिकायत पर मंगलवार को पहुंचे सीओ सदर अमर बहादुर ने प्रतिमा विसर्जन के मार्ग का निरीक्षण किया और मार्ग को देख नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को 2 दिन के भीतर मार्ग दुरुस्त कराने का सख्त निर्देश दिया।
- Advertisement -
इस दौरान सीओ सदर ने कहा कि विसर्जन की व्यवस्थाएं प्रशासनिक तौर पर दुरुस्त कराई जा रही हैं, यदि आयोजकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो तत्काल संपर्क कर अवगत करायें। जिससे कोई दुर्घटना की संभावनाएं ही नारह जायें और कहा कि आगामी मेला के दृष्टिगत अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है।
जिनपर पैनी नजर रखी जाएगी। अराजकता फैलाने व लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं है ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वही थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व कस्बा चौकी प्रभारी अविनाश प्रकाश राय ने आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु क्षेत्र के धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर सख्त हिदायत देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “