कछवां। सरकार की तिजोरी में सेंध लगाने के लिए बना शवदाह गृह- ग्रामीण
कछवां। क्षेत्र के केवटाबीर गांव में स्थित शवदाह गृह अपने आप को ही निहारने में शरमा रहा है। केवटाबीर गांव में करीब लाखों रुपए की लागत से बना शवदाह गृह की हालत बद से भी बदतर हो गई है।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूर्व प्रधान की कार्यकाल में बने शवदाह गृह में आज तक एक भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। शवदाह गृह सिर्फ मुकदर्शकों के लिए बना हुआ है जोकि सरकार की तिजोरी में सेंध लगाने का काम किया गया है।
- Advertisement -
वहीं मौजूदा हालत में शवदाह गृह का टीनशेड भी उपर से गायब हो गया है और लाखों रुपये की लागत से बना शवदाह गृह का पिलर भी क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है।
जहां ग्रामीणों का आरोप है कि शवदाह गृह तक पहुंचनेे के लिए रास्ता ही नहीं है जिससे कोई वहां तक शव लेकर पहुंच सके।
बताया की शवदाह गृह तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को मेड़ का सहारा लेना पड़ता है। दूसरों के खेत व मेड़ से कैसे कोई शव लेकर जा सकता है इसलिए आज तक कोई भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है।
वही समीप ही बने प्रतिक्षालय में हमेशा ताला लटका रहता है। जिसके अंदर ग्रामीणों ने बताया कि उपरी व भूसा रखा जाता है और शवदाह गृह में गाय, भैंस व बकरीयों को बांधा व उपरी पाथा जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर शवदाह गृह बनवाकर सरकार को पुरी तरह से चूना लगाया गया है। जिसकी जांच होने पर पता चलेगा की यहां बनवाना उचित था या नहीं।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “