कछवां। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
कछवां। आदर्श नगर पंचायत स्थित कश्यप ऋषि की तपोभूमि स्थित मां दुर्गा मंदिर, मूंछ वाले हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर, बुढ़ेनाथ स्थित हनुमान मंदिर के साथ क्षेत्र के समस्त मंदिरों पर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान मंदिर में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने मंदिरों पर मत्था टेकते हुए आशीर्वाद लिया और नवरात्रि उत्सव का धूमधाम से शुरूआत किया। वही नगर व विकासखंड क्षेत्र के समस्त मंदिरों में नवरात्रि के प्रतिपदा के दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। नवरात्रि का हर दिन मां दुर्गा के अलग अलग रूप में समर्पित है। जहां पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। भक्तों ने मां शैलपुत्री से आशीर्वाद लिया और विधिवत पूजा अर्चना किया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भक्ति देखी गई। मंदिर प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष सुविधाएं किए ताकि नवरात्रि के दौरान भक्तों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।]
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
- Advertisement -
Editing By Manoj Sharma