बोलेरो कि टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौत
कछवां। थाना क्षेत्र के बरैनी पेट्रोल पंप के समीप बोलेरो की टक्कर से एक पचास वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बरैनी गांव निवासी राजबहादुर पुत्र हरीनाथ उम्र करीब 50 वर्ष जोकि शुक्रवार की शाम सात बजें कछवा से सब्जी लेकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। गांव में ही स्थित पेट्रोल पम्प के बगल से बगीचे में पहुचे ही थे कि एक अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे बगीचें में जाकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई। वही टक्कर के बाद मौके पर भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अंजनी राय ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ थाने पर एकत्रित हो गयी। इस दौरान थाना प्रभारी अंजनी राय ने बताया कि परिजनों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “