कछवां। दीपू तिवारी ने जनसंपर्क कर जनता का जाना कुशलक्षेम
कछवां। आदर्श नगर पंचायत समेत विकासखंड मझवां क्षेत्र के मझवां, बजहां, बाड़ापुर, रामापुर समेत अन्य गांव में सोमवार को पहुंचे दीपू तिवारी ने क्षेत्र का भ्रमण व जनसंपर्क कर जनता का कुशलक्षेम जाना।
वही भाजपा को छोड़ बसपा का दामन थामने के बाद नगर क्षेत्र में पहली बार पहुंचे दीपू तिवारी का बसपा के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया।
- Advertisement -
इस दौरान आगामी 16 अगस्त को जनपद में होने वाले विशाल कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने के लिए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बढ़चढ़ कर शामिल होने के लिए अपील किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दीपू तिवारी ने कहा कि विधानसभा मझवां को कई वर्षों से विकास के नाम पर सिर्फ ठगा जा रहा है। एक समय हुआ करता था मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन मझवां की जनता ने कई वर्षों से विकास नहीं देखा है।
यहां तमाम प्रत्याशी आए चुनाव लड़े और चले गए, कोई कहीं से आ कर चुनाव लड़ रहा है लेकिन जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।
अगर मझवां की जनता का आशीर्वाद रहा तो मझवां विधानसभा को एक ऐतिहासिक विधानसभा बनाऊंगा जिसकी गूंज पूरे उत्तर प्रदेश में सुनाई देगी। इस दौरान मंडल कोऑर्डिनेटर गुड्डू राम, विधानसभा प्रभारी अवधेश कुमार, सेक्टर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, बंसीलाल, आशीष कुमार, सुनील कुमार, गुड्डू मंसूरी एवं काशी मिश्रा मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “

