कछवां। बिजली विभाग की लापरवाही से एचटी की चपेट में आया युवक, गंभीर
कछवां। थाना क्षेत्र के सबेसर गांव के निवासी 25 वर्षीय चंद्र प्रकाश पटेल पुत्र रामजी पटेल विद्युत विभाग की लापरवाही से एचटी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे चंद्र प्रकाश अपने खेत से चरी काटकर गट्ठर सिर पर लादकर घर के तरफ जाने लगा। ज्यों ही खेत से खड़ंजे पर चढ़ा तो काफी नीचे लटक रहा हाइटेंशन तार से चंदप्रकाश के चरी के गट्ठर छू गया।
जिससे चंद्रप्रकाश वहीं खड़े-खड़े थरथराने लगे गांव के ही दो व्यक्ति सड़क की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने लाठी के सहारे ढकेल कर चंद्रप्रकाश को गिरा दिया और तुरंत गांव में सूचना दिया। जिस पर चंद्रप्रकाश के चाचा सुरेश संग कई लोग आ गए। घायल युवक को कछवां क्रिश्चियन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज चल रहा है।
- Advertisement -
वही घायल युवक के चाचा सुरेश पटेल अपना दल (एस) के नेता हैं। उन्होंने बताया कि खेत से करीब सात फ़ीट उपर से ही हाईटेंशन तार गया है। जोकि लोगो मे हमेशा भय बना हुआ है। इस लटकते हुए तार के संबध में कई बार कछवां बिजली उपकेंद्र को लिखित रुप तथा मौखिक रुप से बताया गया है लेकिन बिजली विभाग को अभी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है। वही घायल चंद्रप्रकाश का इलाज जारी है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
