कछवां। पेड़ कटिंग के लिए दो घंटे बिजली रहेगी बाधित
कछवां। क्षेत्र में स्थित 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र कछवां के कछवां एवं सब स्टेशन फीडर के अंतर्गत पेड़ कटिंग करने के लिए दिनांक 06/11/2024 को सुबह 08:00 से सुबह 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
अतः इस फीडर के अंतगर्त समस्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति नही मिल पायेगी। जिसकी जानकारी उपखण्ड अधिकारी कछवां अविनाश अग्रहरि व अवर अभियंता कछवां हंसराज प्रसाद ने दिया। वही समस्त नगरवासियों से इस असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।
- Advertisement -
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
