कछवां । चार हजार छायादार पौधों के लक्ष्य के साथ ईओ ने किया पौधरोपण
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को पूरे प्रदेश में व्यापक रुप से चल रहा वृक्षारोपण कार्यक्रम के क्रम में “एक पौधा मां के नाम” के तहत नगर में स्थित जलकल परिसर, थाना परिसर, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज परिसर, पंडित रामकिंकर उपाध्याय विद्यापीठ शिक्षण संस्थान व खेल मैदान परिसर के साथ साथ नगर के सड़क के दोनों ओर चिन्हित स्थानों पर अधिशासी अधिकारी सोनल जैन के नेतृत्व में छात्रों व जनप्रतिनिधियों के साथ बृहद स्तर पर फलदार व छायादार पेड़ों का वृक्षारोपण कर एवं ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया गया।
अधिशासी अधिकारी सोनल जैन ने बताया कि नगर क्षेत्र में चार हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तथा उनको बचाने का संकल्प लिया गया है। वृक्षारोपण करने के साथ-साथ इन सभी पौधों की सुरक्षा के लिए उनके चारों तरफ घेरा बनाकर इन्हें ट्री गार्ड से सुरक्षित भी किया जा रहा हैं।
- Advertisement -
जिससे किसी प्रकार से इन पौधों को नुकसान ना पहुंच सके। इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश आरएन सिंह, चेयरमैन मिताली जायसवाल, सभासद अवनीश त्रिपाठी, संतोष केसरी, राजेश, सुरेश भारती, ज्योति चौरसिया समेत लिपिक दूधनाथ, सत्यानंद दुबे, अंजनी शुक्ला, सफाई नायक योगेंदर व देवानंद के साथ समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।
WhatsApp Channel
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “