कछवां। मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे वित्त मंत्री
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री सत्यनारायण सिंह खेल विकास संस्थान परिसर में चल रहे तीन दिवसीय श्री मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का संस्थान के संरक्षक व पूर्व पुलिस महानिदेशक रामनारायण सिंह ने अंगवस्त्र भेंट कर व नगर पंचायत चेयरमैन मिताली जायसवाल ने बुके देकर स्वागत किया।
सुरेश खन्ना आधे घंटे तक कुश्ती का आनन्द लिया और फिर अखाड़े पर गए जहां खेल – खिलाड़ी नामक खेल पत्रिका का विमोचन किया। परिसर में मौजूद मंगला राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा खेल संस्थान के सदस्य स्वर्गीय जयशंकर सिंह (बावन जी) के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात पहलवानों का हाथ मिलवा कर 65 किलो भारवर्ग के पुरुष कुश्ती का शुभारंभ कराया।
- Advertisement -
इस अवसर पर विधायक रमाशंकर पटेल, पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय, व्यापार मंडल के संरक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे, हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू, विनय राय, सुयश सिंह, एडिशनल एसपी नितेश सिंह, सीओ चुनार मंजरी राव, ओमप्रकाश सिंह, रमाशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “
