कछवां। बासी खाना खाने से पांच बच्चियां बीमार, एक गंभीर
कछवां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बासी खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने से एक ही परिवार के पांच बच्चियों की हालत बिगड़ने का मामला प्रकाश में आया है। भदोही जिला के औराई थाना अंतर्गत ग्राम कालोटपुर की रहने वाली पांच बच्चियों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जहां एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि रमेश कुमार की पांच छोटी छोटी बच्चियों ने घर में बना बासी खाना खा लिया था। जिससे पांचो बेटियां बीमार पड़ गई। वही पिता रमेश कैंसर पीड़ित है, जिस कारण एक ही जगह स्थिर है तो बच्चियों की मां और रिश्तेदारों ने बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां में उपचार के लिए भर्ती कराया। जिनमें माया, छाया, चांदनी, शिवकुमारी और आकांक्षा का उपचार किया गया।
- Advertisement -
वही माया की हालत गंभीर होने पर चिकित्स्कों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्चियों की मां के अनुसार रात में बना मछली बासी होने पर बच्चियों ने खा लिया था जिसकी वजह से पांचो फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “