कछवां। प्रतिमा विसर्जन के दौरान एचटी के चपेट में आने से चार अचेत, हालत सामान्य
- खबर मिलते ही देर रात्रि पहुंचे सीओ सदर ने जाना कुशलक्षेम
कछवां। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। जहां गणपति विसर्जन के दौरान करंट के झटके से चार युवक अचेत हो गये। जहां तत्काल चौकी प्रभारी कस्बा अविनाश प्रकाश राय के सूझबूझ से चारों को कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में हाहाकार मच गया। वही लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। जहां लोगों ने कहा कि यह भगवान की कृपा रही कि सभी सही सलामत है। जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर के हनुमान चौक पर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी जिनका विधि विधान से विधिवत सुबह शाम आरती के साथ पूजन अर्चन किया गया।
- Advertisement -
और शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में सड़क के ऊपर से गये हाईटेंशन तार को हटाने का प्रयास किया जा रहा था कि अचानक करंट के झटका लगा गया। जिससे चार युवक अचेत होकर गिर पड़े। मौजूद चौकी इंचार्ज कस्बा अविनाश प्रकाश राय के द्वारा सभी को तत्काल कछवां क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया।
वहीं सूचना पर देर रात्रि पहुंचे सीओ सदर अमर बहादुर ने भी घायलों का कुशलक्षेम जाना। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी की हालत सामान्य बताई गई। वहीं घायलों में मन्नु उमर (18) पुत्र पिंटू उमर, महेश गुप्ता (19) पुत्र बब्बू गुप्ता, शुभम रस्तोगी (21) पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन रस्तोगी, किशन रस्तोगी (15) पुत्र सुनील रस्तोगी रहे।
घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में सैकड़ो की संख्या में भीड़ जुट गई। इस दौरान थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन भी घायलों का इलाज कराने मे स्वयं जुटे रहे। वही घायल सभी युवकों की हालत सामान्य है।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “