कछवां। कांग्रेस की सरकार में हिंदू खतरे में नहीं था जब से एनडीए की सरकार आई तब से हिंदू खतरे में: लल्लन राय
कछवां। विधानसभा मझवां क्षेत्र के बजहां गांव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योति बिंद के समर्थन में पहुंचे चंदौली सांसद व मझवां उपचुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने जनसंपर्क कर सपा के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के महासचिव के आवास पर पूर्व मंत्री लल्लन राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस व सपा की सरकार में हिंदू खतरे में नहीं था जब से एनडीए की डबल इंजन की सरकार आई है तब से हिंदू खतरे में इनका काम केवल जात पात में बांटने का ही होता है चुनाव में अपनी हार को देखते हुए घबरा गए हैं इसीलिए तो कटने और बटने की बात करते हैं।
- Advertisement -
वही चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने ललकारते हुए कहा कि पीडीए कि गठबंधन से घबराकर उनके नेता उलूम जुलम बातें कर रहे हैं। इनकी सरकार ने केवल अडाणी और अंबानी के करोड़ों के करोड कर्ज माफ किए हैं। क्या कभी इनकी सरकार ने गरीबों व किसानों के कर्जो को माफ किया
वहीं उन्होंने कहा कि हम लोग गांव के रहने वाले हैं जिस घर में गांव क्षेत्र का झगड़ा कचहरी तक चल जाए और जिस प्रदेश में जाति धर्म का झगड़ा हो जाए क्या वह देश कभी तरक्की कर पाएगा जहां शांति का माहौल नहीं रहेगा चाहे जितना भी ढिंढोरा पीट लो वह देश खुशहाल नहीं रहेगा इसी के साथ उन्होंने पीडीए गठबंधनसपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति बिंद को जीतने की अपील किया।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पीडीए के डर से मुख्यमंत्री के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। ना ही विकास का मुद्दा, ना ही किसानों के भलाई के लिए, ना ही नौजवानों के रोजी रोजगार के लिए है, इसलिए उनके पास सिर्फ बटेंगे तो कटेंगे और जज्बाती भाषण के अलावा कुछ भी रह नहीं गया है। सीएम योगी के जहां दिखे सपाई बिटिया घबराई के बयान को लेकर कहा कि सपाई के जगह भाजपाई किया जाए, क्योंकि जहां दिखे भाजपाई वहां बिटिया पराई।
बीएचयू में आईटी सेल की कार्यकर्ताओं द्वारा हुए घटना, उन्नाव में चिन्मयानंद और हाथरस की घटना को बताते हुए कहा कि जहां दिखें भाजपाई वहां बिटिया पराई। वही उपचुनाव में कांग्रेस को टिकट ना मिलने पर कहा कि यह राहुल गांधी और अखिलेश यादव का सवाल है यह मेरा सवाल नहीं है।
अखिलेश यादव के बयान राजनीति में त्याग नहीं चलता महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ने की बात को लेकर कहा कि किस जगह किस शब्द का प्रयोग करने से भाजपा को नुकसान होगा, राजनीति में शब्दों का एक अर्थ नहीं होता, जगह-जगह पर शब्द और प्रभाव बदलते रहते हैं तो उन्होंने किस प्रभाव से ऐसा कहा यह राष्ट्रीय अध्यक्ष जी समझते हैं।
लेकिन इंडिया गठबंधन एक है और आगे भी एक रहेगा। टिकट बंटवारे की सवाल को लेकर शीर्ष नेताओं का हवाला देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को सिर्फ काम करने की जरूरत है।
कार्यक्रम के पहले कांग्रेस जिला महासचिव अखिलेश सिंह ने अतिथियों को माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, विधायक प्रभु नारायण यादव, राजेश शर्मा राजधर दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष कुंज बिहारी, कोन ब्लॉक अध्यक्ष अशोक गुप्ता, अखिलेश उर्फ मुन्ना मिश्रा, राजेश भारती के साथ भारी संख्या में सपा और कांग्रेस के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “